Read in App


• Thu, 25 Mar 2021 6:05 pm IST


बढ़ता कोरोना , घटती सख्ताई



विश्व सहित भारत देश में कोरोना फिर से अपने उछाल पर है बीते कुछ दिनो से देश में लगातार 50 हजार से ज्यादा कोरोना के मामले सामने रहे है। वहीं राजधानी दिल्ली और मुंबई में तेजी से बढ़ रहे बढ़ते  मामले कोरोना के प्रति देश में बरती जा रही लापरवाही को ओर इशारा करते है

आपको बता दें, कि बीते 24 घंटे में देश में कोरोना के


53,364 सामने आए है ध्यान देने वाली बात यह है कि ये आंकड़ा 23 अक्टूबर 2020 के बाद सबसे बड़ा आंकड़ा साबित हुआ हुआ है मसलन 23 अक्टूबर 2020  को देश में 54,350 नए केस मिले थे उसके बाद से देश में कोरोना के मरिज़ो की संख्या कम हो रही थी ऐसा नहीं है कि कोरोना तब फैल नहीं रहा था , कोरोना तब भी अपने उछाल पर ही था लेकिन कोरोना के मामलो की घटने की वजह थी , देश में कोरोना के प्रति सख्ती बरतना हालांकि अब कहीं भी सख्ती नहीं बरती जा रही है जिसके परिणाम सरुप कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे है

कोरोना के बढ़ते मामले के साथ ही कोरोना मरिजो की मौतो का आंकड़ा भी बढ़ रहा है बीते बुधवार को कोरोना संक्रमण के चलते 248 लोगों की मौत हो गई। हालांकि मंगलवार के मुकाबले यह थोड़ा राहत भरा रहा। उस दिन 275 लोगों की कोरोना संक्रमण के चलते मौत हुई थी। बुधवार को हुए तेज इजाफे के बाद देश में कोरोना के सक्रिय केसों की संख्या 3,96,889 हो गई है। फिलहाल एक्टिव केसों की संख्या तेजी से बढ़ते हुए 4 लाख के करीब पहुंच रही है।

वहीं कोरोना के बढ़ते मामले हमें साफ तौर पर ये जता रहे कि हमारा आज और अभी  से कोरोना के प्रति सख्ति सावधानी बरतना जरुरी है ना सिर्फ आम लोगो को बल्कि सरकार को भी कोरोना को लेके सख्त कदम उठाने चाहिए