Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sat, 25 Mar 2023 10:58 am IST


पौड़ी के पर्यटन को लगेंगे पंख, चारधाम यात्रियों के लिए ट्रेकिंग रूट होगा विकसित


पौड़ी: आने वाले दिनों में चारधाम तीर्थ यात्रियों और साहसिक खेलों में रुचि रखने वालों के लिए एक नया ट्रेकिंग रूट तैयार हो सकेगा. जिससे पौड़ी जिले में पर्यटन की गतिविधियों को बढ़ावा मिल सकेगा. ऋषिकेश-बदरीनाथ तीर्थाटन पैदल मार्ग को जिला प्रशासन जल्द ही विकसित करने जा रहा है. इसके लिए डीएम डॉ. आशीष चौहान ने पैदल चलकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया.इस मौके पर डीएम ने ग्रामीणों की समस्याएं सुनीं. डीएम डॉ. चौहान ने पौड़ी जिले के अंतर्गत ऋषिकेश- बदरीनाथ तीर्थाटन पैदल मार्ग पर सिमालो गांव से नांद गांव तक 22 किलोमीटर की पैदल ट्रेकिंग की. उन्होंने कहा कि चारधाम यात्रा के लिए आने वाले यात्रियों और साहसिक खेलों में रुचि रखने वालों के लिए इस ट्रेकिंग रूट को बेहतर बनाया जाएगा. जिससे पौड़ी जिले की आर्थिकी सुदृढ़ होगी और जिले में पर्यटन की गतिविधियों को भी पंख लगेंगे. डीएम पैदल मार्ग पर पड़ने वाले सीमालू, महादेव चट्टी, किनसूर, घेड़, बिलोगी, घांगुगढ़ व सिंकटाली सहित एक दर्जन गांवों में पहुंचे. वहीं डीएम को अपने बीच पाकर ग्रामीणों ने उनका जोरदार स्वागत भी किया. इस मौके पर डीएम ने लोगों की समस्याओं को सुनते हुए अधीनस्थ अधिकारियों को निस्तारण के आदेश दिए