Read in App


• Tue, 18 May 2021 3:34 pm IST


दून के राशन डीलर शासन प्रशासन से हैं नाराज़


राजधानी दून के राशन डीलर इन दिनों शासन-प्रशासन से नाराज हैं। राशन डीलरों ने भुगतान न होने पर आगामी 1 जून से आंदोलन करने की चेतावनी दी है। राशन डीलरों की शासन प्रशासन से नाराजगी की प्रमुख वजह पिछले साल कोरोनाकाल मे बांटे गए मुफ्त राशन का कमीशन और किराया न मिलना है। पिछले साल 8 महीनों तक राशन कार्ड धारकों को केंद्र सरकार की योजना के तहत मुफ्त राशन दिया गया था। इस दौरान राशन डीलरों ने गोदाम से अपने खर्च पर राशन उठाया था, लेकिन सरकार ने अब तक इन राशन डीलरों को ना ही राशन और ना ही किराए का भुगतान किया है।