Read in App


• Thu, 11 Feb 2021 12:16 pm IST


चमोली आपदा : 34 लोगों के शव निकाले, 170 लोग अभी भी लापता


उत्तराखंड में आयी आपदा से आज हर कोई दहल गया हैं। जिस तरह से यह आपदा आयी तो इस आपदा ने एक बार फिर से वही 2013 की केदारनाथ आपदा के मंजर को याद दिलाने का काम किया हैं। वही अब तक कुल 34 लोगों के शव निकाले जा चुके है, इनमें से 10 की शिनाख्त हो गई है। वहीं अभी भी 170 लोग लापता हैं, जिनकी तलाश लगातार जारी है। साथ ही तपोवन टनल में बचाव कार्य लगातार जारी है। टनल में करीब 35 लोग फंसे हुए है। वही दिन-रात सुरंग से मलबा निकालने का काम जारी है लेकिन धीरे-धीरे ठोस हो रहे मलबे से बचाव दल की दिक्कतें बढ़ गईं हैं।  इस बीच NTPC की तपोवन टनल में 35 मजदूरों को बचाने में जुटी सेना ने अपने ऑपरेशन में एक बड़ा बदलाव किया है। अब सेना टनल के अंदर 72 मीटर पर एक ड्रिल कर रही है। यह ड्रिल करीब 16 मीटर नीचे की तरफ किया जा रहा है। ड्रिल सीधा इस टनल के नीचे से गुजर रही एक दूसरी टनल में जाकर निकलेगा। जहां पर इन सभी मजदूरों और प्रोजेक्ट मैनेजर के फंसे होने की पूरी आशंका है। तड़के तीन बजे इस ऑपरेशन को शुरू किया गया। पहले 75 एमएम का होल बनाना शुरू किया लेकिन सेना को उसमें दिक्कत आई। अब करीब 50 मिलीमीटर का होल बनाया जा रहा है।

सेना के सूत्रों के मुताबिक, 1 मीटर ड्रिल करने के बाद ही कुछ दिक्कतें आई, जिसके बाद अब दोबारा से ड्रिलिंग का काम शुरू कर दिया है। ड्रिलिंग पूरी होते ही एक कैमरा इस ड्रिल होल के जरिए नीचे दूसरी टनल तक पहुंचाया जाएगा और फिर देखा जाएगा कि उस टनल के क्या हालात है। क्या फंसे हुए लोग सुरक्षित हैं या नहीं। हालांति हम तो यही उम्मीद कर रहे हैं कि टनल में सभी लोग सुरक्षित है और उन्हें जल्दी ही बचा लिया जाएगा। आप भी दुआ करें कि सुरंग में सभी लोग सकुशल हो और उन्हें जल्द बचा लिया जाए।