Read in App


• Mon, 7 Jun 2021 12:22 pm IST


एकमात्र वनरावत गांव खिरद्वारी में बनेगी सौर ऊर्जा सिंचाई योजना


चंपावत-जिले के एकमात्र वनरावत गांव खिरद्वारी में सौर ऊर्जा लिफ्ट सिंचाई योजना स्वीकृत हुई है। 98 लाख रुपये से निर्मित होने वाली यह योजना एक साल में पूरी हो जाएगी। इससे क्षेत्र में सिंचाई की कमी दूर हो सकेगी। खेती के लिए बेहद मुफीद खिरद्वारी गांव में फिलहाल सिंचाई की व्यवस्था नहीं है। इसके चलते वित्त वर्ष 2021-22 की जिला योजना से खिरद्वारी गांव के लिए सौर ऊर्जा सिंचाई योजना मंजूर की गई है। इससे 40 हेक्टेयर क्षेत्र सिंचित होगा। टनकपुर का नलकूप खंड इस काम को एक साल में पूरा करेगा। 98 लाख रुपये की इस योजना के लिए जिला प्लान में 86.12 लाख रुपये रखे गए हैं। सिंचाई के लिए 35 किलोवाट क्षमता के सौर पैनल संयंत्र लगाए जाएंगे। सामाजिक कार्यकर्ता प्रेम सिंह सहित तमाम किसानों का कहना है कि सौर ऊर्जा से ट्यूबवैल चलाने से किसानों के खेत बिजली के बिल और डीजल में होने वाले खर्च के बगैर लहलहाएंगे। साथ ही पर्यावरण की हिफाजत भी होगी।