उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी इन दिनों ग्राउंड पर जाकर आम लोगों को मिलने वाली सुविधाओं का जायजा ले रहे हैं. गुरुवार दोपहर को मुख्यमंत्री अचानक देहरादून आईएसबीटी का औचक निरीक्षण किया इस दौरान उन्होंने आईएसबीटी की तमाम व्यवस्थाओं का जायजा लिया. साथ ही कुछ यात्रियों से बात भी की.इस दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को वहां पर कुछ खामियां भी मिलीं, जिसको लेकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अधिकारियों को निर्देश भी दिए. इसके अलावा उन्होंने यात्रियों से भी फीडबैक लिया. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आईएसबीटी पर लगे आरओ का पानी भी पिया.