चमोली-ब्लॉक जोशीमठ के अंतर्गत हेलंग-उर्गम मार्ग छह दिन से बंद पड़ा है। बीते दिनों हुई भारी बारिश से सड़क कई जगहों पर ध्वस्त हो गई है जिससे क्षेत्र के करीब 12 से अधिक गांवों के लोगों को आवाजाही में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। उर्गम घाटी के कई गांवों को जोड़ने वाली हेलंग-उर्गम सड़क कई जगह पर ध्वस्त हो गई है जबकि कई जगहों पर भारी मलबा आया हुआ है। हनुमान मंदिर के पास सड़क पर भारी बोल्डर आने से पैदल चलने लायक भी स्थिति नहीं है। लोग जान जोखिम में डालकर कई किमी पैदल चल रहे हैं। क्षेत्र के लक्ष्मण नेगी, उजागर फरस्वाण, रघुवीर नेगी सहित अन्य ने एसडीएम जोशीमठ को ज्ञापन भेजकर मार्ग जल्द से जल्द खुलवाने की मांग की। उधर पीएमजीएसवाई के जेई अंकित बिष्ट ने बताया कि मौके पर तीन जेसीबी भेजी गई हैं, लेकिन सड़क पर भारी बोल्डर आने के चलते कंप्रेसर मशीन मंगाई गई है। सड़क काफी जगह ध्वस्त हो गई है, जिसके चलते सड़क को खोलने में करीब दो सप्ताह लग सकते हैं।