Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Wed, 30 Aug 2023 10:44 am IST


60 करोड़ रुपए से सुधरेगी हल्द्वानी की सड़कों की सूरत


हल्द्वानी: भारी बारिश से खराब हो चुकी हल्द्वानी नगर निगम क्षेत्र की सड़कों की जल्द दशा सुधरने वाली है. बरसात के तुरंत बाद सड़कों का पुनर्निर्माण कराया जाएगा. इसके लिए नगर निगम ने 60 करोड़ रुपए का एस्टीमेट बनाया है. नगर निगम क्षेत्र में बरसात के सीजन में शहर के 60 वार्डों की सड़क पूरी तरह से जर्जर हो गई हैं, कई जगह सड़क उखड़ गई है तो कई जगह सड़क पानी से बह गई हैं.इसके अलावा आधे से ज्यादा सड़के गैस पाइपलाइन की खुदाई में खराब हो चुकी है. ऐसे में नगर निगम के सामने अब अपने क्षेत्र में सड़कों का पुनर्निर्माण करना किसी बड़ी चुनौती से कम नहीं है. सड़कों के बदहाल स्थिति के चलते आए दिन सड़क हादसे भी हो रहे हैं. लोग खराब सड़कों पर गिरकर चोटिल हो रहे हैं. हालांकि नगर निगम के आयुक्त पंकज उपाध्याय का कहना है कि नगर निगम की खराब सड़कों का लगभग 60 करोड़ रुपए का एस्टीमेट बना है. इसके एवज में नगर निगम के पास फिलहाल 25 करोड़ रुपए का बजट है.लिहाजा नगर निगम द्वारा बरसात समाप्त होते ही जर्जर सड़कों को पहले चरण में पुनर्निर्माण किया जाएगा और अन्य सड़कों के लिए बजट की व्यवस्था की जा रही है. नगर आयुक्त पंकज उपाध्याय ने बताया कि कुछ सड़कों का टेंडर भी कर दिया गया है. बरसात रुकने का इंतजार किया जा रहा है. बरसात रुकते ही टेंडर हो चुके सड़कों का निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि कुछ जगह पर सड़कें अधिक क्षतिग्रस्त हैं, उनको टेंपरेरी तौर पर ठीक करने का काम किया जा रहा है, जिससे हादसों से बचा जा सके.