Read in App


• Mon, 24 May 2021 7:08 am IST


वैक्सीन ही नहीं लगा रही दिल भी जीत रही रेडक्रास की टीम,


 सिटी मजिस्ट्रेट ने किया व्यवस्थाओं का निरीक्षण, की सराहना
हरिद्वार। ऋषिकुल राजकीय आयुर्वेद महाविद्यालय स्थित कोविड-19 वैक्सीन सेन्टर पर इण्डियन रेडक्रास के सचिव डा.नरेश चौधरी के नेतृत्व में रेडक्रास के स्वयंसेवक वरिष्ठ नागरिकों एवं 45 वर्ष से अधिक आयु के लाभार्थियों को कोविड वैक्सीन लगाने में बढ़ चढ़कर सहयोग कर रहे हैं। नगर मजिस्ट्रेट जगदीश लाल ने ऋषिकुल आयुर्वेदिक कालेज पहुंचकर अपनी धर्मपत्नि मंजू देवी को कोविड वैक्सीन लगवायी। सेन्टर पर वैक्सीन लगवाने आ रहे चलने फिरने में असमर्थ, अति वरिष्ठ नागरिकों का डा.नरेश चौधरी व उनकी टीम द्वारा विशेष ख्याल रखा जा रहा है। चलने फिरने में असमर्थ वरिष्ठ नागरिकों को गाड़ी में बैठे हुए ही वैक्सीन लगायी जा रही है। ऐसे लाभार्थी डा.नरेश चौधरी व उनकी टीम की सराहना कर रहे हैं। पत्नि को वैक्सीन लगवाने आए सिटी मजिस्ट्रेट जगदीश लाल ने भी वैक्सीन सेंटर की व्यवस्थाओं व डा.नरेश चौधरी व उनकी टीम के प्रयासों की सराहना की। डा.नरेश चैधरी ने बताया कि टीम में शामिल डा.उर्मिला पाण्डेय, विकास देशवाल, तनुजा नौटियाल, शैलजा, सलोनी, पूनम, सतेंद्र नेगी, अंकित कुमार, विजयपाल वैक्सीनेशन में सक्रिय सहभागिता कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि वैक्सीन पूरी तरह सुरक्षित है। सभी लोग अपनी बारी आने पर वैक्सीन अवश्य लगवाएं। कोरोना नियमों का पालन करें। जनसहयोग से ही कोविड 19 महामारी के रूप में आए इस संकट को दूर किया जा सकता है।