चम्पावत: सीओ अशोक कुमार सिंह ने मंगलवार को चम्पावत पुलिस लाइन का अर्द्धवार्षिक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने पुलिस के अधिकारियों और कर्मचारियों की समस्याएं सुनी। उन्होंने कोतवाली के दस्तावेजों को दुरुस्त रखने के निर्देश दिए। उन्होंने आरमरी, गोला बारूद भंडार, स्टोर, कैश कार्यालय, गणना कार्यालय, भोजनालय, कैंटीन, राशन की दुकान, जिम, परिवहन शाखा और पुलिस लाइन परिसर का निरीक्षण किया। उन्होंने अभिलेखों, आपदा उपकरणों आदि का रखरखाव ठीक से रखने के निर्देश दिए। उन्होंने कोरोना और आचार संहिता को ध्यान में रखते हुए कार्य करने को कहा।