चंपावत : चंपावत जिले के एबटमाउंट के हेलीपोर्ट को शासन ने हरी झंडी दे दी है। अब विस्तृत परियोजना रिपोर्ट (डीपीआर) के लिए निविदा आमंत्रित की जाएगी। इसके लिए 131.15 लाख रुपये मंजूर हुए हैं। जिले के दूसरे हेलीपोर्ट की फाइल भी शासन में दौड़ने लगी है।चंपावत और एबटमाउंट में हेलीपोर्ट बनाने का एलान सात महीने पहले मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने किया था। इसके बाद सर्वे किया गया था। निर्माण विंग के मुख्य महाप्रबंधक की अध्यक्षता में चार सदस्यीय तकनीकी समिति ने परीक्षण में दोनों जगहों को हेलीपोर्ट के लिए उपयुक्त पाया। उत्तराखंड नागरिक उड्डयन विकास प्राधिकरण (यूकाडा) की मंजूरी के बाद अब डीपीआर की कार्यवाही शुरू की जा रही है।