Read in App


• Mon, 16 Dec 2024 4:12 pm IST


आंख खुलते ही पति के पैरों तले खिसकी जमीन, लटका मिला पत्नी का शव


ऊधम सिंह नगर : पति-पत्नी के बीच हुए विवाद के बाद एक ही कमरे में पति सोता रहा और पत्नी पंखे के हुक से फंदे पर लटकी मिली। पति की आंख खुली तो पत्नी को फंदे से लटका देखकर उसके पैरों तले जमीन खिसक गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया है।

थाना क्षेत्र के वार्ड 11 निवासी राहुल चंद्रा अपनी पत्नी प्रीति (32) और आठ वर्षीय बेटे के साथ शनिवार रात कमरे में सोया था। रविवार सुबह आठ बजे राहुल की आंख खुली तो उसने कमरे में पंखे के कुंडे से प्रीति को लटका देखा। उसने परिजनों को घटना की जानकारी देकर प्रीति को नीचे उतारा। तब तक प्रीति की सांसें थम चुकी थीं। वार्डवासियों की सूचना पर एसओ जसवीर सिंह चौहान और एसआई मुकेश मिश्रा पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। परिजनों ने बताया करीब 14 वर्ष पूर्व राहुल चंद्रा का प्रतापगढ़ (यूपी) निवासी प्रीति से विवाह हुआ था। प्रीति नगर के एक निजी स्कूल में शिक्षिका थी। कुछ समय से दोनों में विवाद चल रहा था। शनिवार रात दोनों के बीच किसी बात को लेकर नोकझोंक हुई। परिजनों और आसपास के लोगों ने समझा-बुझाकर दोनों को शांत कराया। देर रात्रि सभी अपने-अपने कमरों में सोने चले गए थे। प्रीति कब फंदे पर लटकी इसकी भनक राहुल चंद्रा को भी नहीं लगी। पुलिस ने प्रीति के शव को कब्जे में लेकर पंचनामे के उपरांत पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया है। सीओ विभव सैनी ने बताया कि प्रथमदृष्टया मामला आत्महत्या का प्रतीत होता है। मौत होने का वास्तविक कारण पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल सकेगा।