Read in App


• Tue, 22 Jun 2021 12:05 pm IST


कल से एसटीएच में सर्जरी शुरू करने की तैयारी


नैनीताल-मेडिकल कॉलेज के अधीन सुशीला तिवारी अस्पताल में 23 जून से सर्जरी शुरू करने की तैयारी है। अप्रैल में कोविड मरीजों की संख्या बढ़ने के बाद अस्पताल में केवल इमरजेंसी सर्जरी की जा रही थी साथ ही ओपडी को बंद कर दिया गया था। रोगियों की संख्या घटने के बाद ओपीडी 11 जून से शुरू हो चुकी है, अब मेडिकल कॉलेज प्रबंधन ने 23 जून से सर्जरी शुरू करने की तैयारी की है। प्राचार्य डॉ. सीपी भैसोड़ा के अनुसार इस संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं। बता दें कि सामान्य दिनों में अस्पताल में जनरल सर्जरी, न्यूरो सर्जरी, गायनी, अस्थि रोग, नेत्र रोग, ईएनटी आदि विभागों में औसतन 70 तक ऑपरेशन होते थे।