Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Mon, 7 Mar 2022 12:04 pm IST


औषधीय पौधों की प्रजातियों पर चर्चा जरूरी: कुलपति


पीएनजी राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में मुख्यमंत्री नवाचार योजना के तहत हिमालय औषधीय ज्ञान केंद्र की ओर से आयोजित पांच दिवसीय कार्यशाला का शुभारंभ करते हुए कुमाऊं विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. एनके जोशी ने औषधीय पौधों के उत्पादन, निर्माण और विपणन की संभावनाओं पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों को प्रशिक्षण देकर उद्यमिता की संभावनाओं को बढ़ाया जा सकता है। उन्होंने कहा कि औषधीय पौधों से रोजगार की अपार संभावनाएं हैं। हिमालय क्षेत्र के औषधीय पौधों की प्रजातियों पर चर्चा करने के साथ-साथ व्यक्तिगत अनुभव भी साझा करें। विशिष्ट अतिथि डॉ. जीसी जोशी ने वर्तमान दौर में औषधीय पौधों की उपयोगिता पर विचार रखे। डॉ. बीएस कालाकोटी ने औषधीय पौधों से रोजगार सृजन की संभावनाएं बताईं। उन्होंने औषधि पौधों के विपणन की आवश्यकता बताई। कार्यशाला में कला, विज्ञान एवं वाणिज्य संकाय के 40 प्रतिभागी भाग ले रहे हैं। तकनीकी सत्र का का संचालन वनस्पति विज्ञान के प्रभारी डा. एसएस मौर्य और अध्यक्षता मनोविज्ञान प्रभारी डॉ. आरडी सिंह ने की।