Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Fri, 7 Jan 2022 4:05 pm IST


भारत में बनी ओमिक्रॉन जांच किट


टाटा एमडी ने ओमिक्रॉन का पता लगाने वाली एक कोविड जांच किट बना ली है जिसे आईसीएमआर से मंजूरी भी मिल गई है. यह बस कुछ ही दिनों में बाजारों में उपलब्ध हो जाएगी.टाटा मेडिकल एंड डायग्नोस्टिक्स द्वारा बनाई गई इस किट का नाम ओमिश्योर है. यह नाक और गले से लिए गए सैंपलों की जांच कर कोविड-19 के ओमिक्रॉन वेरिएंट का पता लगा सकती है. यह दूसरे वेरिएंटों का भी पता लगा सकती ही. भारत में कोविड प्रबंधन की मुख्य संस्था इंडियन कॉउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च ने इसके इस्तेमाल की मंजूरी भी दे दी है.

उम्मीद है कि किट 12 जनवरी से बाजारों में उपलब्ध हो जाएगी. अनूठी किट कंपनी ने बताया कि इस किट का जांच का तरीका अनोखा है जिसके तहत ओमिक्रॉन का पता तो लगाया जा ही सकता है, साथ में अगर सैंपल में कोई और एसएआरएस-सीओवी-2 का वेरिएंट हो तो किट उसका भी पता लगा लेगी

इसे दो तरह के एस-जीन वायरल टारगेट का इस्तेमाल करने वाली दुनिया की पहली किट बताया जा रहा है. पहला टारगेट एस-जीन ड्रॉपआउट या एस-जीन टारगेट फेलियर पर आधारित है और दूसरे टारगेट एस-जीन म्युटेशन एम्पलीफिकेशन पर आधारित है. मीडिया रिपोर्टों में बताया जा रहा है कि यह घर पर खुद जांच कर लेने की किट नहीं है, बल्कि प्रयोगशालाओं में प्रशिक्षित कर्मियों द्वारा इस्तेमाल करने की किट है. यह ढाई घंटे में नतीजा दे देती है