Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Tue, 11 Jul 2023 12:15 pm IST


चमोली के जुम्मा गांव में फटा ग्लेशियर , जनहानि को लेकर ये है अपडेट


चमोली (उत्तराखंड): सीमांत जनपद चमोली के ग्राम जुम्मा में ग्लेशियर फटने की सूचना सामने आ रही है. स्थानीय लोगों ने ग्लेशियर फटने की जानकारी दी है. लेकिन ग्लेशियर फटने से किसी प्रकार के जानमाल का नुकसान नहीं हुआ है, स्थिति सामान्य बनी हुई है. इस संबंध में नदी किनारे रहने वाले लोगों को एलएनटी कंपनी के अधिकारियों, तपोवन चौकी, मारवाड़ी चौकी, हेलंग चौकी में तैनात पुलिसकर्मियों द्वारा अलर्ट व सतर्क रहने की चेतावनी दी है.वहीं बीते दिन प्रदेश के चमोली जुम्मा गांव में ग्लेशियर फटने की सूचना पर पुलिस-प्रशासन अलर्ट हो गया है. बादल फटने की सूचना पर एलएनटी कंपनी के अधिकारियों, तपोवन चौकी, मारवाड़ी चौकी, हेलंग चौकी में तैनात पुलिसकर्मियों ने क्षेत्र में नदी किनारे रहने वाले लोगों को अलर्ट व सतर्क रहने की चेतावनी दी है. वहीं लेकिन ग्लेशियर फटने से किसी प्रकार के जानमाल का नुकसान नहीं हुआ है, स्थिति सामान्य बनी हुई है.