Read in App


• Fri, 16 Apr 2021 6:21 pm IST


सबु भाई बंदो बची रया यो कोरोना बिमारी खाड़ हालन हैजो...


पिथौरागढ़-पौराणिक थल मेले में सदियों पुरानी विधा भगनौले को गाने के लिए मल्ला भैसकोट के 88 वर्षीय रूप राम और नापड़ गांव के 82 साल के मोती राम रात को होने वाले मेले में सदियों से निर्धारित पीपल के पेड़ वाले स्थान पर पहुंचे। दोनों 1950 सन से लगातार यहां भगनौला गाने को आ रहे हैं। कोरोना के चलते मेला नहीं होने से ये दोनों मायूस नजर आए।