लॉरेंस बिश्नोई गैंग के नाम से प्रधान बंदी रक्षक को मिली धमकी
नैनीताल जिले की हल्द्वानी जेल में तैनात प्रधान बंदीरक्षक को लॉरेंस बिश्नोई गैंग के नाम से फोन पर पूरे परिवार को जान से मारने की धमकी देने का मामला सामने आया है. बंदी रक्षक ने हल्द्वानी कोतवाली पुलिस को तहरीर देते हुए मामला दर्ज कराया है. कारागार के प्रधान बंदीरक्षक देवेंद्र प्रसाद ने पुलिस को बताया कि 25 अगस्त को उनके मोबाइल में अनजान नंबर से मैसेज आया, जिसमें जेल में बंद कैदी कवि बिष्ट का ध्यान रखने को कहा गया, ध्यान न देने पर जान से मारने की धमकी दी. यही नहीं 31 अगस्त को दोबारा नए नंबर से वाइस कॉल आई और कॉलर ने अपना नाम हरमन बताया और बंदी कवि बिष्ट का ध्यान न देने पर जान से मारने की धमकी दी. फोन करने वाले ने कहा कि जो भी खर्चा चाहिए ले लो, तुम्हारी बेटी की शादी भी है. कवि बिष्ट का ध्यान नहीं दिया तो पूरा परिवार निपट जाएगा।