रुद्रप्रयाग: अगस्त्यमुनि ब्लॉक के बसुकेदार उप तहसील के ग्रामीणों ने डडोली-डोभा मोटर मार्ग के निर्माण को लेकर आरपार की लड़ाई का मन बना लिया है। ग्रामीणों ने आज 12 दिसंबर से बिनौ बैंड में क्रमिक अनशन शुरू किया । उन्होंने मांगपूर्ति के लिए चक्काजाम व आमरण अनशन के साथ लोनिवि के घेराव का भी निर्णय लिया है। इस संबंध में जिलाधिकारी को भी ज्ञापन सौंपा गया है। बता दें, वर्ष 2018/19 में तीन वर्ष पूर्व डडोली-डोभा मोटर मार्ग का निर्माण शुरू हो गया था। लेकिन अभी तक आधा ही कार्य हो पाया है, जो देखरेख के अभाव में खस्ताहाल हो चुका है। स्थिति यह है कि विभागीय अधिकारी स्थानीय लोगों का आपसी विवाद कहकर अपनी जिम्मेदारी से पल्ला झाड़ रहे हैं। इन हालातों में जनता के पास अब आंदोलन ही एकमात्र रास्ता रह गया है।