पिथौरागढ़ : नेपाल की ओर से मिले आश्वासन के बाद भी सोमवार को फिर विप्लव गुट की छात्र इकाई ने भारत की तरफ पथराव कर माहौल बिगाड़ने की कोशिश की। इससे धारचूला में काली नदी के किनारे तटबंध निर्माण कार्य में लगे मजदूरों में अफरातफरी मच गई। सूचना पर नेपाल के ही सुरक्षा कर्मियों ने पथराव करने वालों को खदेड़ा।भारतीय सुरक्षा एजेंसियों की ओर से जानकारी मिलते ही नेपाल पुलिस ने पथराव कर रहे लोगों को खदेड़ा। एसडीएम धारचूला के अवकाश पर रहने के चलते तहसील प्रशासन ने इसकी सूचना जिलाधिकारी पिथौरागढ़ को दी। जिला प्रशासन मंगलवार को इस मामले में नेपाली अधिकारियों से वार्ता करेगा। नेपाल की ओर से बार-बार हो रहे पथराव की घटना से धारचूला क्षेत्र के लोगों में काफी गुस्सा है।पखवाड़े भर पूर्व भी नेपाल की ओर से शरारती तत्वों ने भारत में तटबंध का निर्माण कर रहे मजदूरों पर पथराव किया था। इससे यहां कार्य कर रहा एक नेपाली मजदूर घायल हो गया था। इसके बाद भारत और नेपाल के अधिकारियों के बीच दो दौर की वार्ता हुई।