Read in App


• Tue, 19 Mar 2024 11:56 am IST


प्रेशर कुकर के ढक्कन का रबड़ पड़ गया है ढीला ? देसी जुगाड़ से Solve करें समस्या....


आजकल ज़्यादतर घरों में खाना बनाने के लिए प्रेशर कुकर का ही इस्तेमाल होता है। इसमें सिर्फ खाना जल्दी ही नहीं बनता बल्कि इससे गैस की भी बचत होती है। लेकिन कई बार कुकर के रेगुलर इस्तेमाल से उसके ढककर का रबड़ ढीला हो जाता है और इस वजह से कुकर का सारा गैस बाहर लीक होने लगता है, जिससे  बिना सिटी के खाना बनने में काफी समय लग जाता है। अब ऐसे समय में आप बाजार से नया रबड़ खरीदकर इस परेशानी से बच सकते हैं। लेकिन कई बार लोगों के पास बाजार जाने का समय नहीं होता है। ऐसी अवस्था में आप यहां बताए गए देसी जुगाड़ से घर पर रबड़ को टाइट भी कर सकते हैं। चलिए आपको बताते हैं अधपके खाना को बनाने के लिए आपको कौन से देसी उपाय ट्राई करने चाहिए।

ये देसी जुगाड़ आज़माएं:

आटे की लोई से गैस करें बंद: अगर आपका खाना अधपका है और आपके पास बाहर मार्केट में  जाने का समय नहीं है तो तो आटे की लोई लें और जहा से गैस लीक हो रही हैं वहां पर उसे सटा दें। ऐसा करने से कुकर से गैस लीक नहीं होगी। 

फ्रीज़र में रखें रबड़: लगातार इस्तेमाल, ज्यादा प्रेशर और गर्माहट के कारण रबड़ फैलने लगते हैं। ऐसे में जब गैस लीक हो तो आप इसे फ्रीजर में 20 मिनट तके लिए रख दें। ऐसा करने से वह सिकुड़ जाता है। सिकुड़ने की वजह से  यह वापस से ढक्कन में फिट बैठ जाता है। यदि यह तरीका आपके लिए काम कर गया तो आपको नए रबड़ को खरीदने की जरूरत ही नहीं पड़ेगी।

ठंडे पानी से धोएं: अगर कुकर की रबड़ ढीली हो जाए तो उसे टाइट करने के लिए तुरंत सादे पानी से धोएं। धोने के बड़ा इसे ढक्कन पर लगाएं। इसके बाद आप गैस की आँच तेज कर दें और ढक्कन को अपने हाथ से पकड़े रहें। ऐसा करने से तुरंत गैस बांध जाती है।

सीटी करें चेक: कई बार कुकर के ढक्कन की सिटी में कचरा फसा होता है इस वजह से भी सिटी नहीं आती है। इसलिए खाना बनाने से पहले आप प्रेशर कुकर की सीटी को अच्छी तरह से चेक कर लें। अगर कुकर की सीटी खराब है, तो उसे बदल लें और फिर इस्तेमाल करें।