Read in App


• Tue, 16 Jul 2024 6:06 pm IST


Nail Extensions से जुड़े ऐसे 5 मिथक जिनपर भरोसा करना पड़ सकता है भारी ....


नेल एक्सटेंशन आजकल बहुत आम होता जा रहा है. लेकिन इसे लेकर बहुत मिथ भी हैं. जैसे मेरी एक दोस्त नेल एक्सटेंशन करवाना तो चाहती हैं, लेकिन उसे इस बात का डर लगता है कि नेल एक्सटेंशन की वजह से उसके असली नाखून खराब न हो जाएं. इसी तरह नेल एक्सटेंशन को लेकर बहुत से मिथक हैं जो लोगों के मन में हैं. आइए जानते हैं नेल एक्सपर्ट से इसके बारे में

नेल एक्सटेंशन से आपके नेचुरल नाखूनों खराब होते हैं- अगर आप किसी ट्रैंड प्रोफेशनल से नेल एक्सटेंशन करवाते हैं तो आपने नाखूनों पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा. इसलिए पहले तो एक बेहतर नेल सैलून चुनें. साथ ही आप अपने ऐक्रेलिक या जेल नाखूनों को हटाने के लिए नेल अपॉइंटमेंट लें. इसे घर पर खुद उतारने से इन्हें नुकसान हो सकता है. साथ ही नेल एक्सटेंशन को करवाने के बाद और उतारने के बाद उनके केयर करना बेहद जरूरी होता है.

फंगस होने का खतरा- जेल या ऐक्रेलिक ओवरले सीधे आपके नेचुरल नाखूनों पर लगाए जाते हैं, जो सुरक्षा की एक पतली परत प्रदान करते हैं. नेल एक्सटेंशन करवाते समय अगर सफाई पर ध्यान न दिया जाए तो इस तरह का खतरा हो सकता है. साथ ही अगर नेल एक्सटेंशन के 15 दिन बाद इसमें फिलिंग करवाना जरूरी होता है. अगर आप उनकी सही से केयर करेंगे और सही नेल सैलून चुनेंगे तो इस तरह की समस्या का खतरा कम रहेगा.

जेल एक्सटेंशन ऐक्रेलिक नेल एक्सटेंशन से बेहतर है - जेल एक्सटेंश काफी सॉफ्ट होते हैं जैसे कि अगर आपका हाथ कहीं दीवार पर लग जाता है तो जेल नेल मुड़ सकते हैं. लेकिन ऐक्रेलिक के साथ ऐसा नहीं है. लेकिन ये दोनों लगभग समान ही होते हैं. ऐसे में दोनों में से किस चुनना है ये आपको ऊपर निर्भर करता है.

नाखून को खुद उतार सकते हैं- जिस तरह नेल एक्सटेंशन किसी ट्रैंड प्रोफेशनल से करवाने चाहिए, उसी तरह इन्हें उतारने के लिए भी आपको ट्रैंड प्रोफेशनल ही चुनना चाहिए. अगर आप अपने आप इसे निकालने की कोशिश करेंगे तो दबाव के कारण आपके नेचुरल नाखून खराब हो सकते हैं. लेकिन अगर आपको नेल को हटाने का सही तरीका पता है और आपको पास सही मेटेरियल है तो आप इसे घर पर भी उतार सकते हैं. लेकिन अगर आपको सही तरीका नहीं पता तो इससे आपको नाखून को नुकसान भी पहुंच सकता है.

बढ़े हुए नाखून 2-3 महीने तक पहने रह सकते हैं- बहुत से लोगों का मानना है कि नेल एक्सटेंशन करवाने के बाद आप इसे 2 से 3 महीना चला सकते हैं. लेकिन ऐसा नहीं है. इसे आप 15 से 20 दिन तक लगा सकते हैं. अगर आपको इससे ज्यादा समय के लिए रखना है तो फिर आपको इसमें फिलिग करवानी चाहिए. क्योंकि इससे नाखून को नुकसान पहुंच सकता है.

नेल एक्सटेंशन करवाने और ऊतरवाने दोनों के बाद भी नेल्स की केयर करना बेहद जरूरी होता है. क्योंकि नेल एक्सटेंशन के बाद नेचुरल नाखून थोड़े कमजोर हो जाते है जिससे ये आसानी से टूट सकते हैं. इसलिए उनकी केयर करना बेहद जरूरी है.