छात्रवृत्ति घोटाले में पूर्व समाज कल्याण अधिकारी गिरफ्तार
हरिद्वार । छात्रवृत्ति घोटाले की जांच कर रही एसआईटी ने हरिद्वार के पूर्व समाज कल्याण अधिकारी दीपराज अग्निहोत्री को दिल्ली के शेख सराय से गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार दीपराज अग्निहोत्री मूल रूप से उत्तर प्रदेश के कानपुर के रहने वाले हैं और वर्तमान में त्रिलोक नगर हरिद्वार कनखल में रहते हैं।
एसआईटी के गिरफ्त में आए अग्निहोत्री पर छात्रवृत्ति घोटाले के 12 से अधिक मुकदमे दर्ज हैं। आरोप के मुताबिक पूर्व समाज कल्याण अधिकारी दीपराज अग्निहोत्री पर हरिद्वार में वर्ष 2015 से 2019 तक अपने कार्यकाल के दौरान निजी शिक्षण संस्थानों के संचालकों से मिलीभगत कर अनुसूचित जनजाति और अनुसूचित जाति छात्र छात्राओं के फर्जी एडमिशन दिखाकर सरकारी खजाने से तीन करोड़ 30 लाख रूपए से अधिक गबन करने का आरोप है। एसआईटी के मुताबिक दीपक अग्निहोत्री को अपना पक्ष प्रस्तुत करने के लिए कई बार नोटिस दिया गया। लेकिन, उनके द्वारा अपना पक्ष एसआईटी के समक्ष ना रखने पर गिरफ्तारी की गई है। एसआईटी के मुताबिक 12 मुकदमों में गिरफ्तार किए गए दीपराज अग्निहोत्री द्वारा कुल 12 शैक्षणिक संस्थानों को फर्जी दस्तावेजों के आधार पर मिलीभगत कर 3 करोड़ 35 लाख 12 हजार 468 रुपए का गबन किया गया है।
ऐसे में निजी शिक्षण संस्थानों के साथ मिलीभगत कर फर्जी दस्तावेजों के आधार पर करोड़ों रुपए की छात्रवृत्ति धनराशि गबन करने के आरोप में अभी तक एसआईटी टीम द्वारा कुल 5 पूर्व समाज कल्याण अधिकारी गिरफ्तार कर जेल भेजे जा चुके हैं। वहीं, छात्रवृत्ति घोटाले मामले में अभी तक दर्जन भर से अधिक शैक्षणिक संस्थानों के घोटालेबाज संचालक भी जेल जा चुके हैं।