रुद्रप्रयाग: रतूड़ा गांव के लिए पानी की आपूर्ति होने वाले स्रोत से पांच पाइप चोरी हो गए हैं जबकि पुलिस लाइन रतूड़ा की लाइन से भी दो पाइप चोरी हुए है। जब दोनों जगह पानी का संकट गहराया तो जल संस्थान की टीम ने स्रोत के निरीक्षण के बाद घटना का खुलासा किया। बीते दो दिन पूर्व रतूड़ा कुंडासैंण और पुलिस लाइन रतूड़ा में पानी की आपूर्ति ठप हो गई। ग्रामीणों ने पानी का संकट देखते ही जल संस्थान को शिकायत की। जल संस्थान के जेई देवेश कुमार ने कर्मचारियों के साथ स्रोत का निरीक्षण किया तो पाया कि यहां से पांच पाइप चोरी हुए हैं जबकि रतूड़ा पुलिस लाइन से भी दो पाइप चोरी हुए हैं। जेई ने इस मामले की जानकारी विभाग के ईई संजय सिंह को दी जिसके बाद कोतवाली रुद्रप्रयाग में जेई द्वारा अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ तहरीर दे दी गई है। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।