Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Fri, 2 Sep 2022 6:04 pm IST


महाविद्यालय की समस्याओं को लेकर धरने पर अभाविप कार्यकर्ता


उत्तरकाशी :  चिन्यालीसौड़ महाविद्यालय की विभिन्न समस्याओं को लेकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं का धरना दूसरे दिन भी जारी रहा। आंदोलनकारियों ने चेतावनी दी कि यदि शनिवार तक उनकी मांगों पर उचित कार्रवाई नहीं होती है तो आंदोलन को उग्र किया जाएगा। चिन्यालीसौड़ राजकीय महाविद्यालय में धरने पर बैठे अभावित कार्यकर्ताओं ने महाविद्यालय चिन्यालीसौड़ में पीजी की कक्षाएं संचालित कराने की मांग की है। इसके अलावा महाविद्यालय में गणित विषय के प्राध्यापक की जल्द से जल्द नियुक्ति, महाविद्यालय के प्रांगण का समतलीकरण एवं सौन्दर्यकरण, कैंटीन इसी सत्र से शुरु करने, एनसीसी बटालियन लागू कराने की मांग को लेकर आंदोलनरत हैं।