धान तौल में पारदर्शिता न बरतने और तय मानक से अधिक कटौती करने पर आक्रोशित किसानों ने कृषि मंडी में धरना दे दिया। उनका कहना है कि किसान दो-तीन दिन से मंडी में ट्रैक्टर ट्राली लेकर खड़े हैं, इसके बावजूद कहीं सुनवाई नहीं हो रही।
बृहस्पतिवार को अखिल भारतीय किसान सभा के बैनर तले किसान मार्केटिंग ऑफिस के सामने धरने पर बैठ गए। कहा कि किसान धान लेकर राइस मिल पहुंच रहा है तो कच्चे आढ़ती मानक से अधिक कटौती के लिए दबाव बना रहे हैं। मंडी के कांटे पर तौल होने के बावजूद कच्चे आढ़ती दोबारा तौल करा रहे हैं और तुलाई का खर्च भी किसान से ही लिया जा रहा है। 45 मिनट बाद किसानों ने अपना धरना प्रदर्शन समाप्त कर दिया।