बागेश्वर : भद्रकाली मंदिर में 26 नवंबर से श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान यज्ञ सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है। इसकी तैयारियों को लेकर भद्रकाली मंदिर समिति की बैठक शुक्रवार के दिन मंदिर समिति अध्यक्ष राजेंद्र सिंह भंडारी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। जिसमें इस आयोजन के तैयारियों को लेकर विभिन्न मुद्दों पर विचार विमर्श हुआ। 26 को भब्य कलश यात्रा के साथ शुभारंभ होगा। इस मौके पर अध्यक्ष राजेंद्र सिंह भंडारी, सचिव पंकज सिंह, उपाध्यक्ष महेश राठौर, हीरा बल्लभ जोशी, भुवन बचखेती, गोपाल सिंह, राठौर गिरीश जोशी, खड़क सिंह धामी, मोहन सिंह बिष्ट, नारायण सिंह धामी, प्रदीप जोशी उपस्थित रहे।