देहरादून : वीकेंड पर उत्तराखंड में पहाड़ से लेकर मैदान तक सैलानियों की खासी भीड़ उमड़ी रही। देर रात तक भी सड़कों पर लंबा जाम लगा रहा। हालात ये हो गए कि वाहन रेंग-रेंगकर चलते नजर आए। हरिद्वार में यातायात का खासा दबाव रहा। शहर और हाईवे पर वाहन रेंग-रेंगकर चलने से राहगीगों को परेशानी झेलनी पड़ी। उत्तरी हरिद्वार में निर्माणाधीन फ्लाईओवर के चलते जाम की समस्या से लोगों को परेशान होना पड़ा। शाम को स्थिति सामान्य हो गई। चारधाम यात्रा चरम पर है। यात्री सीजन के चलते हरिद्वार में रोजाना हजारों यात्री पहुंच रहे हैं, जबकि शनिवार और रविवार को ये संख्या और अधिक हो जाती है, जिससे वाहनों का दबाव भी बढ़ जाता है।ऋषिकेश में पुलिस प्रशासन के तमाम प्रयासों के बावजूद रविवार को शहर दिनभर जाम से जूझता रहा। मसूरी शहर में रविवार को भी बड़ी संख्या में पर्यटक पहुंचे। इससे जगह-जगह जाम की स्थिति बनी रही।सैलानियों की आवाजाही से रविवार को नैनीताल, भीमताल, सातताल, नौकुचियाताल, रामगढ़, मुक्तेश्वर और भवाली के पर्यटन स्थलों पर चहल-पहल देखने को मिली। इससे पर्यटन कारोबारियों का कारोबार भी अच्छा रहा लेकिन भीमताल से रानीबाग तक जगह-जगह जाम लगने से सैलानियों को परेशानियों का सामना करना पड़ा।