Read in App


• Sat, 9 Nov 2024 3:57 pm IST


उत्तरकाशी, ऊधमसिंहनगर, हल्द्वानी, ऋषिकेश, चमोली, अल्मोड़ा ने जीते मैच


चमोली (गोपेश्वर) । राज्य स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में चल रही राज्य आमंत्रण बालिका ओपन वर्ग की वॉलीबाल प्रतियोगिता में शुक्रवार को हुए मुकाबले में उत्तरकाशी, ऊधमसिंहनगर, हल्द्वानी, ऋषिकेश, चमोली, अल्मोड़ा ने अपने-अपने मैच जीते। प्रतियोगिता के सेमीफाइनल और फाइनल मुकाबले शनिवार को खेले जाएंगे। लीग मुकाबलों में अंकों के आधार पर टीमों का सेमीफाइनल में चयन किया गया।
खेल मैदान में छह से नौ नवंबर तक चार दिवसीय राज्य स्तरीय बालिका वर्ग की वॉलीबाल प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है। शुक्रवार को प्रतियोगिताओं का शुभारंभ जिला युवा कल्याण एवं प्रारद अधिकारी चमोली धिरेंद्रनाथ द्विवेदी ने किया। मुकाबले लीग कम नॉकआउट के आधार पर खेले जा रहे हैं। शुक्रवार को पहले मुकाबले में उत्तरकाशी ने अल्मोड़ा को 25-12, 25-22 से हराया। दूसरे मैच में चमोली ने ऊधमसिंहनगर को 25-14, 25-19 से जबकि तीसरे मुकाबले में हल्द्वानी ने बागेश्वर 25-19, 25-11 से हराया। चौथे मैच में सीटी क्लब ऋषिकेश ने टिहरी को 25-09 व 25-19 से, चमोली ने हरिद्वार को 25-13 व 25-20 से और छठवें मैच में अल्मोड़ा ने चंपावत को 25-20, 25-21 से हराकर अगले चरण में प्रवेश किया। स्कोरर रश्मि बिष्ट, संतोषी चौहान, हेमा नयाल, संगीता नेगी, शिवानी रावत रहे। इस दौरान जिला क्रीड़ाधिकारी गिरीश कुमार, सहायक प्रशिक्षक फुटबॉल जयवीर सिंह रावत, अशोक रावत, पृथ्वी रावत आदि मौजूद रहे।