Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sat, 29 Jul 2023 10:35 am IST


अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिरी बाइक, दो युवक घायल


पिथौरागढ़: पहाड़ों पर सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. लगातार हो रहे सड़क हादसों में लोगों की जान जा रही है. वहीं ताजा मामला सीमांत जनपद पिथौरागढ़ का है, जहां बीती रात एक बाइक अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गई. हादसे में दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस और एसडीआरएफ की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद घायलों को रेस्क्यू कर 108 की मदद से अस्पताल भेजा.बताया जा रहा है कि बाइक सवार पिथौरागढ़ से बलुवाकोट की ओर जा रहे थे और अनियंत्रित होकर 300 मीटर गहरी खाई में गिर गए. दोनों घायल युवकों को गंभीर चोटें आई हैं, वहीं दोनों घायलों की हालत स्थिर बताई जा रही है. बता दें कि इन दिनों प्रदेश में भारी बारिश का दौर जारी है. मार्गों पर पानी और मलबा आने से हादसे का अंदेशा बना रहता है. ऐसे में रात में सफर करना सुरक्षित नहीं माना जाता है. इसके बाद भी लोग रात को सफर कर जान जोखिम में डाल रहे हैं.