उत्तराखंड में सरकारी जमीनों पर बनी मजारों को तोड़ने के धामी सरकार के फैसले को यूपी की पूर्व मुख्यमंत्री और बसपा (बहुजन समाज पार्टी) सुप्रीमो मायावती ने गलत बताया है. मायावती ने कहा कि इस मामले को लेकर बीजेपी और कांग्रेस दोनों पर निशाना साधा है. मायावती का मानना है कि बीजेपी और कांग्रेस इस वक्त अपने आपको बड़ा हिंदुत्ववादी और हिंदू दिखाने की लड़ाई चल रही है. दोनों इसी राह पर आगे बढ़ रहे है.