शिक्षक के पद पर नौकरी करने के इच्छुक अभ्यर्थियों के लिए बिहार सरकार एक सुनहरा मौका लेकर आई है। दरअसल, सरकार द्वारा जल्द ही शिक्षकों के 1,78,967 पदों को भरा जायेगा। इसकी प्रक्रिया भी जल्द ही शुरू हो जाएगी। इन पदों पर कैंडिडेट्स की नियुक्ति बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) के जरिए होगी। खबरों की मानें तो बिहार के सभी जिलों द्वारा शिक्षा विभाग को शिक्षकों के खाली पदों की जानकारी मुहैया करा दी गई है। वहीं, शिक्षा विभाग ने भी इस सूची को बिहार के मुख्य सचिव की अध्यक्षता में गठित प्रशासी पदवर्ग समिति को भेज दिया है।
बता दें कि पदवर्ग समिति की स्वीकृति मिलते ही इसे राज्य के मंत्रीपरिषद की मंजूरी के लिए भेज दिया जायेगा। राज्य मंत्रीपरिषद की तरफ से हरी झंडी मिलने के बाद खाली पदों की सूची के अनुसार, आरक्षण रोस्टर क्लियर कराए जाएंगे। मालूम हो कि ये सभी पद जिला संवर्ग के हैं, इसलिए आरक्षण रोस्टर क्लियरेंस के लिए इसे दोबारा जिलों को भेजा जाएगा।
शिक्षा विभाग से मिली जानकारी पर गौर करें तो शिक्षकों के सबसे अधिक खाली पद कक्षा 1 से कक्षा 5 तक में हैं। यहां शिक्षकों के 87,282 पद खाली हैं। कक्षा 6 से कक्षा 8 में 1745 पद खाली हैं जबकि कक्षा 9वीं व 10वीं में 33,000 शिक्षकों के पद खाली हैं और 11वीं व 12वीं में 57 हजार पद खाली हैं।
वैकेंसी डिटेल
कक्षा 1 से कक्षा 5 तक - 87,282 पद
कक्षा 6 से कक्षा 8 तक - 1745 पद
कक्षा 9 और कक्षा 10 में - 33,000 पद
कक्षा 11 और कक्षा 12 में - 57,000 पद