एक्ट्रेस जूही परमार आए दिन इंस्टाग्राम पर घरेलू नुस्खों को शेयर करती रहती हैं। अदाकारा कभी स्किन तो कभी हेयर से जुड़े घरेलू तरीकों के बारे में बताती हैं। हाल ही में उन्होंने एक कमाल का घरेलू नुस्खा शेयर किया है जो बालों को स्ट्रॉन्ग और हेल्दी बना सकता है। इस नुस्खे में इस्तेमाल की जाने वाली चीजें बालों की ग्रोथ और शाइन में भी मदद कर सकती हैं। इस कमाल के नुस्खे को आप भी ट्राई कर सकते हैं।
जूही के नुस्खे को अपनाने के लिए आपको चाहिए - एक प्याज, एक आलू, नींबू का रस, नारियल का तेल, अरंडी का तेल , रोजमेरी ऑयल
क्या है बनाने का तरीका- इसे बनाने के लिए प्याज को अच्छी तरह से छील लें। और आलू को धोने के बाद छिलके के साथ काट लें। अब इन दोनों चीजों को अच्छे से पीस लें और फिर इस पेस्ट को अच्छे से छान लें। अब इसमें नींबू का रस निचोड़ें फिर अच्छे से मिक्स करें। इस पेस्ट में नारियल का तेल और अरंडी तेल मिलाएं। फिर इसमें रोजमेरी ऑयल मिलाकर एक पेस्ट तैयार करें और फिर इसे अपने बालों पर लगा लें। इससे अच्छे से मसाज करें और फिर आधा घंटे के लिए स्कैल्प पर लगा रहने दें और फिर बालों को वॉश करें। हफ्ते में एक या दो बार इस पैक को लगा सकते हैं।
जूही ने बताए इसके फायदे :
- प्याज का रस बालों को टूटने और पतला होने से रोकता है, इसी के साथ इस पेस्ट में मौजूद आलू बालों के रोम को पोषण देता है और ग्रोथ में मदद करता है।
- नींबू का रस डैंड्रफ से छुटकारा दिला सकता है, वहीं ये सूखे बालों में जान डालता है।
- नारियस तेल बालों बालों को मॉइस्चराइज करता है, अरंडी का तेल एक प्राकृतिक कंडीशनर है, रोसमेरी ऑयल बालों की थिकनेस में सुधार करता है।