Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sun, 31 Jul 2022 3:00 pm IST

नेशनल

NIA ने ISIS की गतिविधियों के मद्देनजर 6 राज्यों में संदिग्धों के 13 परिसरों की तलाशी, यूपी से एक छात्र गिरफ्तार


राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने आईएसआईएस की गतिविधियों से संबंधित मामले में 6 राज्यों में संदिग्धों के 13 परिसरों की तलाशी ली। औऱ तलाशी के दौरान आपत्तिजनक दस्तावेज और सामग्री जब्त की। 

एनआईए ने मध्य प्रदेश में भोपाल और रायसेन जिले; गुजरात में भरूच, सूरत, नवसारी और अहमदाबाद जिले, बिहार में अररिया जिला, कर्नाटक में भटकल और तुमकुर शहर जिले, महाराष्ट्र में कोल्हापुर और नांदेड़ जिले और उत्तर प्रदेश में देवबंद जिले ISIS की गतिविधियों से संबंधित हैं। एनआईए द्वारा 25 जून 2022 को आईपीसी की धारा 153 ए, और 153 बी और यूए (पी) अधिनियम की धारा 18, 18बी, 38, 39 और 40 के तहत मामला दर्ज किया गया था।

इधर, यूपी के सहारनपुर में रविवार सुबह राष्ट्रीय जांच एजेंसी और यूपी एटीएस ने देवबंद में छापेमारी की। और एक संदिग्ध युवक को गिरफ्तार किया है। संदिग्ध युवक एक मदरसे का छात्र है। वह आईएस मॉड्यूल से संपर्क में था। काफी समय से एनआईए के रडार पर था। हालांकि स्थानीय पुलिस ने अभी एनआईए की कार्रवाई की पुष्टि नहीं की है।