Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Thu, 1 Dec 2022 3:44 pm IST


चमोली में शिक्षक ने छात्रा से किया दुष्कर्म का प्रयास, विरोध में एनएसयूआई ने फूंका पुतला


जिला मुख्यालय गोपेश्वर में एक प्राइवेट स्कूल के शिक्षक ने छात्रा से दुष्कर्म के प्रयास किया था. जिसके बाद से ही छात्रों में भी आक्रोश देखने को मिल रहा है. नाराज एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं ने आरोपी शिक्षक जो की एबीवीपी से जुड़ा था, उसका का पुतला दहन किया.
 
एनएसयूआई सदस्य हिमांशु रावत ने कहा कि गोपेश्वर में निजी स्कूल के शिक्षक ने छात्रा के साथ दुष्कर्म का प्रयास किया. इस घटना की एनएसयूआई कड़े शब्दों में निंदा करती है. उन्होंने कहा कि जानकारी मिली है कि शिक्षक अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद से जुड़ा है. जो भाजपा के चाल, चरित्र और चेहरे को दर्शाता है.हिमांशु ने कहा कि अंकिता भंडारी हत्याकांड में भी तथाकथित वीआईपी का नाम उजागर नहीं किया जा रहा है. प्रदेश में घट रही यह घटनाएं इस बात को दर्शाती है कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार को महिलाओं की कितनी चिंता है?बता दें कि कि छात्रा से दुष्कर्म के प्रयास मामले में पुलिस पहले ही आरोपी शिक्षक के खिलाफ गोपेश्वर थाने में पॉक्सो एक्ट में मामला दर्ज कर लिया है. छात्र नेताओं का कहना है कि प्रदेश में लगातार ऐसी घटनाएं घट रही है. जिसके विरोध में उन्होंने पुतला दहन किया है.