लोहाघाट (चंपावत)। विकासखंड पाटी की मूलाकोट-पटनगांव-कजीना पुनौली सड़क बदहाल है। इसकी हालत न सुधरने पर ग्रामीणों ने गहरी नाराजगी जताई है। आक्रोशित ग्रामीणों ने प्रदर्शन कर सड़क पर डामरीकरण की मांग की। आंदोलन की भी चेतावनी दी।
निष्कासित पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष हिमेश कलखुड़िया के मूलाकोट और पटनगांव क्षेत्र में जनसंपर्क किया। इसी दौरान ग्रामीणों ने सड़क सुधारने की मांग की।
इन गांवों के लोगों का कहना था कि सुनिश्चित रोजगार योजना के तहत 28 साल पूर्व बनी इस सड़क पर डामरीकरण नहीं हो सका है। बारिश के कारण इस सड़क पर कई जगह गड्ढे बन गए हैं।