उधमसिंह नगर-गिरीताल रोड पर नाला निर्माण के दौरान घरेलू गैस पाइप लाइन कट गई। इससे घरेलू गैस का रिसाव शुरु हो गया। सूचना पर पहुंचे गैस कंपनी कर्मियों ने पाइप लाइन की मरम्मत कर स्थिति पर काबू पाया। देर शाम पाइप लाइन की लीकेज बंद की गई। इसके चलते करीब तीन घंटे तक गैस की आपूर्ति बाधित रही।