रोजगार प्रशिक्षित एएनएम संघ ने एक दशक से संविदा पर कार्य कर रही एएनएम को वरिष्ठता के आधार पर स्थायी नियुक्ति दिए जाने की मांग की है।
संघ की जिलाध्यक्ष गीता पांडेय की अगुवाई में रामलीला मैदान में एकत्र हुए एएनएम ने कहा कि वे पिछले 12 वर्ष से स्वास्थ विभाग में संविदा एएनएम के रू प में सेवाएं दे रही हैं। उन्हें आज तक नियमित नियुक्ति नहीं दी गई है। जबकि उन्हीं के साथ प्रशिक्षण लेने वाली आरक्षित वर्ग की एएनएम को स्थायी नियुक्ति दे दी गई है। वक्ताओं ने कहा कि कई एएनएम आयु सीमा राजकीय सेवा में भर्ती के लिए निर्धारित आयु के पूरी होने के कगार पर है और कुछ की पूरी हो चुकी है। बैठक में स्थायी सेवा में लिए जाने की मांग की गई। बैठक में रविवार से कार्य बहिष्कार का निर्णय लिया गया। उन्होंने चेतावनी भी दी कि यदि कार्यबहिष्कार पर भी निर्णय नहीं लिया गया तो पूरे प्रदेश में आंदोलन किया जाएगा।