काशीपुर: उत्तराखंड के रुड़की में साबिर पाक पिरान कलियर को लेकर उत्तराखंड वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष शादाब शम्स द्वारा दिये गए बयान को लेकर काशीपुर के बहुजन समाज पार्टी के कार्यकर्ताओं में रोष देखने को मिल रहा है. आक्रोशित कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों ने तहसील में पहुंचकर शादाब शम्स के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नाम तहसीलदार को एक ज्ञापन सौंपकर शादाब शम्स के खिलाफ कार्रवाई और उनको पद से हटाने की मांग की. ऐसा ना होने पर बहुजन समाज पार्टी ने उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है.साबिर पाक पिरान कलियर को लेकर उत्तराखंड वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष शादाब शम्स द्वारा दिये गए बयान के बाद कई जगह आक्रोश देखा जा रहा है. वहीं इस मामले को लेकर काशीपुर में बहुजन समाज पार्टी के महानगर अध्यक्ष डॉ एमए राहुल ने कहा कि विश्व विख्यात दरगाह पिरान कलियर को शादाब शम्स ने ड्रग, मानव तस्करी एवं वेश्यावृत्ति का अड्डा बताकर अमर्यादित बयान दिया है, जिससे मुस्लिम समाज की भावनाएं आहत हुई हैं.