अगर आप चाहती हैं कि घर पर स्ट्रेटनर से बेस्ट रिजल्ट्स मिलें तो यहां बताई गई कुछ ट्रिक्स इस्तेमाल कर सकती हैं। वैसे फ्रीक्वेंटली बाल स्ट्रेट करने से आपके बाल डैमेज होकर टूट सकते हैं। इसलिए जब कभी आपको किसी खास मौके के लिए तैयार होना है तो स्ट्रेटनिंग की जा सकती है। यहां जानें आपको क्या गलतियां नहीं करनी।
धोना जरूरी- बाल स्ट्रेट करने से पहले सबसे पहले आपको इन्हें साफ करना है। अगर बाल गंदे और चिपचिपे हैं तो स्ट्रेटनिंग नहीं हो पाएगी। आप बालों में शैंपू करके इन्हें सुखा लें। ध्यान रखें कभी भी गीले बालों में स्ट्रेटनर का इस्तेमाल न करें।
सुखाकर ही करें स्ट्रेट- बाल सूख जाएं तो इन्हें सुलझा जरूर लें। इसके लिए बालों को हेयर ब्रश या चौड़े दांत वाले कंघे से सुलझाएं। बालों को बीच में पकड़कर जड़ों को सुलझाएं। फिर ऊपर की तरफ सुलझाएं। ज्यादा तेज कंघा न करें वर्ना बाल टूटने का खतरा रहेगा।
करें हीट प्रोटेक्शन- स्ट्रेटनिंग से बालों में हीट जाती है। इससे ये डैमेज हो सकते हैं। इसलिए कोई भी हीट देने वाला प्रोडक्ट यूज करने से पहले हीट प्रोटेक्ट सिरम या स्प्रे का इस्तेमाल जरूर करें। धीरे-धीरे आपके बाल ड्राई और फ्रिजी होकर लुक खराब कर सकते हैं।
चेक करें टेम्प्रेचर- बालों को हिस्सों में बांटकर स्ट्रेटनिंग करें। साथ ही स्ट्रेटनर का टेम्प्रेचर चेक कर लें। ज्यादा हीट से बाल डैमेज होकर टूट सकते हैं।