पंतनगर : गोविंद वल्लभ पंत कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय में शाम के वक्त टहल रही दो छात्राओं से चार लड़कों ने छेड़छाड़ कर दी। शोर शराबा सुन लोगों ने उन्हें दबोच लिया। सुरक्षा अधिकारी ने स्वजन बुलाकर उनसे लिखित माफीनामा लेकर छोड़ दिया। इस बीच माहौल गहमा गहमी बना रहा।विश्वविद्यालय में लंबे समय से शोहदों का प्रवेश चल रहा है। जिसे रोकने में विवि प्रशासन नाकाम साबित हो रहा है। पिछले कुछ दिनों से दो छात्राओं को कुछ लड़के पीछा कर रहे थे। जिसकी शिकायत उन्होंने सुरक्षा अधिकारी डा गोविंद बोहरा से की।गुरुवार को फिर दोनों छात्राएं टहल रही थीं इस बीच होंडा सिटी कार से चार लड़के आए। बड़ी मार्केट के पास सीबीएम महाविद्यालय की छात्राओं से छेड़छाड़ करने लगे। इस बीच शोर शराबा सुन लोगों ने चारों को पकड़ लिया।सूचना पर मौके पर पहुंचे सुरक्षा अधिकारी ने कड़ाई से उनसे पूछताछ की तो चारों ने भदईपुरा और ट्रांजिट कैंप निवासी बताया। जिसके बाद उनके स्वजन को बुलाकर घटना से अवगत कराया। माफी मांगने पर उनसे लिखित माफीनामा लेकर छोड़ दिया गया।