DevBhoomi Insider Desk • Mon, 7 Mar 2022 1:50 pm IST
मनोरंजन
माधुरी दीक्षित संग शिल्पा शेट्टी ने पूरा किया अपना फैन गर्ल मोमेंट
एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) ने हाल ही में वेब सीरीज 'फेम गेम' (Fame Game) से आटीटी प्लेटफॉर्म पर डेब्यू किया है और सीरीज को लेकर लगातार प्रामोशन में बिजी हैं। जिसके लिए वह 'फेम गेम' की टीम के साथ 'इंडियाज गॉट टैलेंट' (India's Got Talent) के सेट पर पहुंची। इस दौरान उन्होंने शो की जज शिल्पा शेट्टी और किरण खेर संग मंच पर धमाकेदार डांस परफॉर्मेंस दी और सबको कायल करती नजर आईं।बता दें की 'इंडियाज गॉट टैलेंट' के मेकर्स ने हाल ही में शो का एक प्रोमो शेयर किया है। प्रोमो में शिल्पा शेट्टी माधुरी संग डांस करने की अपनी इच्छा पूरी करती नजर आ रही हैं। शिल्पा माधुरी से कहती हैं कि वह उनके साथ अपना फैन गर्ल वाला मोमेंट पूरा करना चाहती हैं और स्टेज पर उनके साथ डांस करने के लिए कहती हैं। इस दौरान शिल्पा बहुत ही मजेदार अंदाज में अनिल कपूर बन माधुरी संग परफॉर्म करने की भी इच्छा जाहिर करती हैं। जिसके बाद दोनों डांसिग क्वीन स्टेज पर जाकर माधुरी के गाने 'कह दो कि तुम मेरी हो' पर जबरदस्त परफॉर्मेंस देकर सबको इंप्रेस करती नजर आईं।