DevBhoomi Insider Desk • Wed, 4 Aug 2021 11:26 am IST
ब्रेकिंग : ओलंपिक के सेमिफाइनल में हारी लवलीना, मिला ब्रोंज मेडल
69 किलोग्राम वर्ग में लवलीना सेमिफाइनल मैच में टर्की से मैच हार गयी हैं। वो पहले ही ब्रोंज मेडल की हकदार बन चुकी थी। अगर वो जीतती तो बॉक्सिंग में पहली बार किसी भारतीय की एंट्री होती। टोक्यो ओलंपिक में मेडल जीतने वाली वे तीसरी महिला प्लेयर बनी हैं। टर्की की बुसेनाज सुरमैनेली लवलीना पर पूरी तरह हावी रही। दूसरे राउंड में भारतीय बॉक्सर को 0 -5 से हार का सामना करना पड़ा।