देश में बीते 24 घंटों में कोरोना के 4,129 नए मामले सामने आए हैं। वहीं 4,688 लोग संक्रमण से ठीक हुए हैं।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक, अब देश में सक्रिय मरीजों की संख्या 43,415 है। ताजा जारी आंकड़ों के मुताबिक, देश में अब तक कोरोना से 4,45,72,243 लोग संक्रमित हो चुके हैं।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की सुबह आठ बजे जारी आंकड़ों के मुताबिक, देश में संक्रमण से 20 और लोगों की मौत हो गई। और कुल मौतों का आंकड़ा बढ़कर 5,28,530 पर पहुंच गया। इन 20 मामलों में केरल के वे 13 लोग भी शामिल हैं, जिनका नाम अब मृतकों की सूची में जोड़ा गया है।