कैबिनेट मंत्री डा हरक सिंह रावत के विधायक उमेश शर्मा के साथ अचानक दिल्ली दौरे की चर्चा से सोमवार को सियासी गलियारों में हलचल रही। इसे हरक और पूर्व मुख्यमंत्री एवं कांग्रेस की चुनाव अभियान समिति के अध्यक्ष हरीश रावत के नए रिश्ते से जोड़कर देखा जाने लगा। इस बीच दिन में मंत्री हरक ने विधायक काऊ के साथ सचिवालय में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से भी मुलाकात की। हालांकि, देर शाम को मंत्री हरक सिंह ने कहा कि उनका मंगलवार को दिल्ली जाकर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात का कार्यक्रम था, लेकिन इसे उन्होंने स्थगित कर दिया है। वजह ये कि 28 अक्टूबर को कैबिनेट की बैठक है और 29 व 30 अक्टूबर को गृह मंत्री शाह का उत्तराखंड दौरा प्रस्तावित है। अब वह अगले माह की शुरुआत में दिल्ली जाकर गृह मंत्री से मिलेंगे।