चारधाम देवस्थानम बोर्ड को भंग करने की मांग को लेकर केदारनाथ में तीर्थपुरोहितों का आंदोलन 57वें दिन भी जारी रहा। आंदोलनकारियों ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए उग्र आंदोलन की चेतावनी भी दी। केदार सभा के अध्यक्ष विनोद शुक्ला के नेतृत्व में तीर्थपुरोहित मंदिर परिसर में एकत्रित हुए। वहां नारेबाजी के साथ मांगपूर्ति तक आंदोलन जारी रखने का संकल्प लिया गया। इसके बाद मंदिर की परिक्रमा कर आंदोलनकारियों ने देवस्थानम बोर्ड को भंग करने की मांग को लेकर मंदिर मंदिर मार्ग से हेलीपैड तक जुलूस निकाला। इस मौके पर आचार्य संतोष त्रिवेदी, मुकेश बहुगुणा, अंकुर शुक्ला, शुभांशु शुक्ला, दीपनारायण शुक्ला आदि मौजूद थे।