कोरोना महामारी के इस दौर में ऑक्सीजन लोगों के लिए सबसे जरूरी चीज बन गई है और इसकी किल्लत लगातार बढ़ रही है. ऑक्सीजन के कारण कई अस्पतालों में मरीजों के मरने की खबर भी आ चुकी है. लेकिन दो NGO ने एक ऐसी शुरुआत करने की घोषणा की है जिससे आप मात्र एक रुपये में ऑक्सीजन पा सकेंगे. इसके लिए आपको मात्र एक ईमेल करना होगा.
नोएडा में काम करने वाले एनजीओ चैलेंजर्स ग्रुप और वॉइस ऑफ स्लम ने शहर में कोरोना से संक्रमित होकर घर में इलाज कर रहे लोगों की मदद के लिए आगे आए हैं. वे आर्थिक रूप से कमजोर लोगों को मात्र एक रुपये में ऑक्सीजन कंसंट्रेटर उपलब्ध करवाएंगे. यह ऑक्सीजन कंसंट्रेटर 10 से 15 दिनों के लिए उपलब्ध करवाया जाएगा.
ऑक्सीजन कंसंट्रेटर के लिए करना होगा इस Email ID पर संपर्क
वॉइस ऑफ स्लम के संस्थापक देव प्रताप ने जानकारी दी है कि अभी 50 कंसंट्रेटर मंगाए गए हैं. इसके साथ ही बड़ी संख्या में कंसंट्रेटर ऑर्डर किए गए हैं. चैलेंजर्स ग्रुप के अध्यक्ष प्रिंस शर्मा ने बताया कि जरूरतमंद लोग ऑक्सीजन कंसंट्रेटर के लिए चैलेंजर्स ग्रुप की मेल आईडी Challengersgroupofficial@gmail.com और वॉइस ऑफ स्लम की मेल आईडी Info@voiceofslum.org पर संपर्क कर सकते हैं.
अप्लाई करने वाले लोगों को मरीज का आधार कार्ड, ऑक्सीजन सेचुरेशन रिपोर्ट, कोरोना रिपोर्ट, चिकित्सक का पर्चा और परिवार के किसी सदस्य का पहचान पत्र व मोबाइल नंबर प्रूफ के तौर पर देना होगा. एनजीओ द्वारा डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के बाद लोगों को ऑक्सीजन उपलब्ध करवाया जाएगा.