पिरान कलियर में व्यापारियों का धरना जारी है. अब व्यापारियों को पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत का भी साथ मिल गया है. आज देर शाम हरीश रावत ने दरगाह कार्यालय के बाहर चल रहे धरना स्थल में पहुंचकर अपना समर्थन दिया है. व्यापारियों का यह धरना प्रदर्शन पिरान कलियर दरगाह क्षेत्र में नियाज लंगर बनाने वाली दुकानों के टेंडर और प्रबंधक को हटाए जाने को लेकर है.
पूर्व सीएम हरीश रावत ने व्यापारियों को दिया समर्थन: पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा कि जिन दुकानों से गरीब दुकानदारों के परिवार की रोजी रोटी चल रही है, उन दुकानदारों को परेशान नहीं करना चाहिए. इस मामले में उन्होंने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और जिलाधिकारी धीराज गर्ब्याल से भी फोन पर वार्ता की. साथ ही सीएम धामी से दुकानदारों की समस्याओं के बारे में अवगत कराया. वहीं, सीएम धामी ने हरीश रावत को कार्रवाई का आश्वासन दिया. इसके बाद हरदा ने दरगाह साबिर पाक में चादर फूल पेश कर अमनो अमान की दुआ की.