पौड़ी : शहर के नगर पालिका वार्ड नंबर 10 के अपर चोपड़ा निवासी बुजुर्ग रामभक्ति शाह इन दिनों अपनी बेटी की तलाश में दर दर भटकने को मजबूर हैं. बुजुर्ग का कहना है कि उसकी बेटी पुलिस विभाग में कॉन्स्टेबल के पद चमोली जिले में तैनात थीं. बदरीनाथ यात्रा कर लौटते समय कार हादसे के बाद से वो लापता है. उनका कहना है कि बेटी का पता लगाने को लेकर वो मुख्यमंत्री से लेकर कई मंत्रियों और अफसरों के आगे गुहार लगा चुके हैं, लेकिन 2 महीने बाद भी उनकी कोई सुध लेने वाला नहीं है.पौड़ी के अपर चोपड़ा निवासी एवं लोकगायक रामभक्ति शाह ने बताया कि उनकी 30 साल की बेटी प्रेमलता बदरीनाथ हाईवे के पागलनाला में हुए कार दुर्घटना के बाद से लापता चल रही है. बीते 2 जुलाई को प्रेमलता का चचेरा भाई अरूण (उम्र 34 वर्ष) और उत्तर प्रदेश के नंदपुर गांव निवासी कुमारी मोना (उम्र 26 वर्ष) बदरीनाथ में पारिवारिक यात्रा पर गए थे. 4 जुलाई को बदरीनाथ के पागलनाला के रडांगबैंड के पास देर रात कार अलकनंदा नदी में समाई गई थी.