हरिद्वारः अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष रहे महंत नरेंद्र गिरि का मौत का मामला फिर से सुर्खियों में है. नरेंद्र गिरि के मौत के मामले में मुख्य आरोपी आनंद गिरि के नाम से दर्ज एक मुकदमे को वापस ले लिया गया है. जिसे लेकर अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष रविंद्र पुरी महाराज अचंभित हैं. एफआईआर क्यों वापस ली गई? इसकी जानकारी लेने रविंद्र पुरी प्रयागराज रवाना हो गए हैं.अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष रविंद्र पुरी महाराज का कहना है कि मामले में हमारे दो संतों ने मुकदमा दर्ज कराया था. उन्होंने एफआईआर वापस ले ली है. अभी उन्हें इसकी कोई जानकारी नहीं है, लेकिन वो तत्काल प्रयागराज जा रहे हैं. जहां वे खुद जानकारी जुटाएंगे कि क्यों एफआईआर वापस ली गई? उन्होंने कहा कि हमारे इतने बड़े महाराज की हत्या हुई है और मामला सभी के सामने हैं. ऐसे में एफआईआर वापस लेने का कोई मतलब नहीं है.